इसरो ने अंतरिक्ष में अपनी क्षमता का विस्तार करते हुए आज एक और कारनामे को अंजाम दिया. पीएसएलवी-सी 36 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया. पीएसएलवी-सी 36 रिसोर्ससैट-2 ए को सूर्य की समकालिक कक्षा में स्थापित करेगा. यह पीएसएलवी की 38वीं उडान है.
पीएम ने दी बधाई :
- हाल ही में ISRO ने एक और इतिहास रच दियास है
- जिसके तहत एक और PSLV अंतरिक्ष में भेजा गया है
- इसरो का यह प्रक्षेपण हमेशा की तरह सफल साबित हुआ है
- जिसके बाद पीएम मोदी ने ISRO को ट्वीट कर बधाई दी है
- उनके ट्वीट के अनुसार पूरे भारत को ISRO की इस सफलता पर गर्व है
#WATCH: PSLV-C36 carrying Resourcesat-2A launched successfully from Satish Dhawan Space Centre SHAR, Sriharikota (AP) pic.twitter.com/Ecf5WmJy1y
— ANI (@ANI) December 7, 2016
वीडियो: ANI