गुजरात में जहाँ बीजेपी अपना किला बचाने में किसी तरह कामयाब रही तो वहीँ हिमाचल प्रदेश में उसकी सत्ता में वापसी हुई है। मगर कांग्रेस से हिमाचल जीतने के बाद भी भाजपा में CM को लेकर काफी मंथन हो रहा है और अब जिस चेहरे का नाम सीएम के लिए सामने आ रहा है, वो सभी को हैरान कर देगा। (jairam thakur)
जयराम ठाकुर (jairam thakur) हो सकते हैंCM :
- गुजरात में जीत कर बीजेपी अपना किला बचाने में कामयाब रही.
- वहीँ हिमाचल की जीत ने पार्टी की झोली में एक और राज्य ला दिया है।
- हिमाचल में भाजपा जीत भले गयी हो मगर यहाँ पर सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल अपना चुनाव हार चुके हैं।
- ऐसे में उनके हिमाचल प्रदेश का सीएम बनने की संभावनाओं को काफी बड़ा झटका लगा है।
- खबर है कि भाजपा अब धूमल की जगह किसी अन्य चेहरे को सीएम बना सकती है।
- चुनाव के दौरान धूमल के साथ ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का नाम सीएम की रेस में था।
- मगर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी रैली में धूमल को सीएम उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था।
- धूमल ने अपनी पारंपरिक सीट हमीरपुर की जगह सुजानपुर से चुनाव मैदान में उतरे थे।
- इसका खामियाजा धूमल को भुगतना पड़ा.
धूमल के विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद मुश्किल
- उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह राणा ने बड़े अंतर से हरा दिया है।
- अब धूमल के विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद उनके हिमाचल का मुख्यमंत्री बनने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं।
- ऐसे में भारतीय जनता पार्टी राज्य में से किसी चेहरे को हिमाचल का सीएम बनाना चाहेगी।
- सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार भाजपा में जयराम ठाकुर का नाम CM की रेस में सबसे आगे चल रहा है।
- हिमाचल प्रदेश में ठाकुर जाति के राजपूतों की संख्या काफी ज्यादा है ऐसे में भाजपा किसी राजपूत को सीएम बनाना चाहेगी।
- जयराम ठाकुर पिछली बीजेपी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री रह चुके हैं।
- वे पिछले 5 बार से लगातार अपना विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं।
- हालाँकि भाजपा ने नये सीएम की खोज के लिए निर्मला सीतारमण और नरेन्द्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक बना कर हिमाचल भेजा है।
- इसके बाद ही भाजपा द्वारा हिमाचल के नये सीएम पर आख़िरी मुहर लगाई जायेगी।