तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू पर बीते कई दिनों से अध्यादेश लाने को लेकर लागातार घमासान चल रहा था. यह प्रदर्शन इतना बड़ा बन चुका था कि अब इसने देशव्यापी आदोलन का रूप ले लिए था. जिसके बाद इस मामले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश को हरी झंडी दे दी गयी थी. जिसके बाद अब तमिलनाडु के सीएम द्वारा इस खेल का कल उद्घाटन किया जाएगा.
अलंगनल्लुर में होगा आयोजन :
- तमिलनाडु के मरीना बीच पर जल्लीकट्टू खेल को मंजूरी मिलने के मामले पर लगातार प्रदर्शन हो रहा था.
- यही नहीं इस बीच पूरे राज्य में बंद भी घोषित कर दिया गया है जिससे लोगो को समस्याएं हो रही है.
- जिसपर केंद्र सरकार ने अपनी मंशा साफ़ करते हुए तमिलनाडु में जल्लीकट्टू मनाए जाने का रास्ता साफ कर दिया है.
- जिसके बाद सरकार ने अध्यादेश को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया था.
- इससे पहले, केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए बीते दिन तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश को थोड़े-बहुत बदलाव के बाद मंजूरी दी थी.
- बाद में इस अध्यादेश को वापस केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा गया था जहां मंत्रालय ने उसे मंजूरी दे दी है.
- आपको बता दें कि जल्लीकट्टू पर सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2014 में रोक लगा दी थी.
- इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में मुलाकात की थी.
- आपको बता दें कि अब तमिलनाडु के सीएम द्वारा कल अलंगनल्लुर में इस खेल का आयोजन किया जाएगा.
- बताया जा रहा है कि इस खेल का सुबह 10 बजे आयोजन किया जाएगा.