हाल ही में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने बच्चों के लिए एक ख़ास ट्रेन शुरू की है. इस ट्रेन का नाम वादी की सैर बताया जा रहा है.
कुज़िगुन्द से बारह्मुल्ला तक कराएगी सफ़र :
- हाल ही में वादी को खुशनुमा बनाने के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने एक पहल की है.
- जिसके तहत उन्होंने बच्चों को एक ट्रेन शुरू की है.
- बताया जा रहा है की इस ट्रेन का नाम वादी की सैर रखा गया है.
- यह ट्रेन कुज़िगुन्द से बारह्मुल्ला तक का सफ़र तय कर इसमें सवार बच्चो का दिल बहलाएगी.
- इस ट्रेन के पहले दिन करीब 610 बच्चों ने इसमें सफ़र का लुत्फ़ उठाया है.
- आपको बता दें की महबूबा मुफ़्ती ने भी इन बच्चों के साथ इस ट्रेन में सफ़र किया.
- जिसके बाद मुफ़्ती रास्ते में पड़ने वाले श्रीनगर स्टेशन पर उतर गयी.
- आपको बता दें की अपने इस पूरे सफ़र के दौरान मुफ़्ती हर कोच में गयी.
- इसके साथ ही उन्होंने हर कोच में बैठे बच्चों के साथ बात-चीत की और मौजमस्ती की.
- बता दें की महबूबा मुफ़्ती की यह पहल वादी के मौहौल को बदलने में काफी सहायक रहेगी.
यह भी पढ़ें : राहुल गाँधी अभी हैं बच्चे छुट्टियाँ मानाने आते हैं संसद- वेंकैया नायडू