झारखंड के गोड्डा जिले में कल खदान धंसने से वहां काम कर रहे क़रीब 35 मज़दूर 300 मीटर गहराई में फंस गए थे.ताज़ा खबर है कि इस हादसे में बारह लोग मारे जा चुके हैं.राहत कार्य अभी भी जारी.
रात भर चला राहत और बचाव कार्य :
- झारखण्ड के गोड्डा जिले में एक खदान ज़मीन में धंस गयी है.
- जब यह खदान धंसी तब वहां करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे.
- बताया जा रहा है कि वे मजदूर भी इसी खदान में दबे हुए हैं.
- हालाँकि अब तक मज़दूरों की हालत के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है.
- रातभर राहत और बचाव का काम जारी रहा है.
CISF और CRPF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं.
- हालांकि अंधेरा और घना कोहरा की वजह से बचाव के काम में दिक़्क़त हो रही है.
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
- गौरतलब है कि मजदूरों के साथ-साथ 35 डंपर और कई दूसरी खुदाई मशीनें भी जमीन में धंस गईं हैं.
- आपको बता दें कि यह हादसा बीती रात करीब 8 बजे राजमहल परियोजना के ललमटिया क्षेत्र में हुआ है.
- बताया जा रहा है कि सेना लगातार प्रयास कर रही है कि मजदूर बाहर निकले जा सकें.
- इसके साथ ही पटना और रांची से 3 NDRF टीमों को राहत और बचाव के लिए भेजा गया.
- खबर है कि इस खदान से 4 मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया है.