झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक बालक उच्च विद्यालय भवन की गुणवत्ता की उस समय पोल खुल गई, जब स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की एक कक्षा में छत का प्लास्टर अचानक उजड़कर छात्रों के ऊपर गिर गया। इस घटना में सात छात्र घायल हो गये। सभी घायल विद्यार्थियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें… नाथुला दर्रा दोबारा खोलने लिए भारत से बातचीत को तैयार चीन
छत की प्लास्टर गिरने से हुआ हादसा :
- खबरों के मुताबिक यह घटना लातेहार के प्लस टू बालक स्कूल में हुई।
- जहां एक क्लासरूम में छत का प्लास्टर उजड़कर गिय गया।
- इस हादसे में सात छात्र घायल हो गये, सभी छात्र 9 C के हैं।
- सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में सभी घायल बच्चों को लातेहार सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
- वहीं, हादसे के बाद अस्पताल में दाखिल घायल छात्रों को देखने डीएसई मसूदी टुड्डू पहुंचे।
यह भी पढ़ें… AIADMK पार्टी पद से हटाए गए शशिकला, दिनाकरन
दो बार किया जा चुका है निरीक्षण :
- लातेहार सदर अस्पताल और बालक उच्च विद्यालय का निरीक्षण दो बार किया जा चुका है।
- मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जिले के सभी अस्पताल और विद्यालय भवन में कराए जा रहें कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
- 29 अगस्त को अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, डीई ओ निरजा कुजूर और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निरीक्षण कर कार्य पर संतोष जताया था।
- वहीं, भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार सिन्हा ने 7 सितंबर को विद्यालय भवन का जायजा लिया था।
- दोनों बार किए गए निरीक्षण का संतोषप्रद रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें… प्रद्युम्न मर्डर केस : न्यायिक हिरासत में मुख्य आरोपी