झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग की वेबसाइट हैक हो गई है. हैकर्स ने वेबसाइट पर ‘निर्दोष मुसलमानों को मारना बंद करो’ जैसा संदेश लिखा है. इसके अलावा वेबसाइट पर कई विवादित बातें लिखी हुई है.
गुरुवार को हैक हुई वेबसाइट-
- झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग की वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया है.
- वेबसाइट में एक छोटा पेज खुला.
- इसमें सबसे ऊपर लिखा है ‘हैकड बाय Mr. H1DD3N’.
- इसके अलावा भारत के नाम एक संदेश भी लिखा था.
- मेसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिखा हुआ है.
- साथ ही यह भी लिखा है, ‘हम इंसान हैं, हम समान हैं‘.
- मेसेज में यह भी लिखा, ‘प्रतिबंधित मांस खानेवाले की हो रही हत्या का विरोध’.
- इसके बाद हैकर ने अपने किये पर माफ़ी भी मांगी.
- हैकर ने मेसेज में लिखा, ‘आप अपनी वेबसाइट को सुरक्षा के लिहाज से और मजबूत कीजिए, यह सिर्फ एक सीख है’.
- हालाँकि यह सन्देश अब हटाया जा चुका है.
- लेकिन वेबसाइट अभी भी नहीं खुल रही है.
- यह वेबसाइट काफी समय से बंद है लेकिन इसे गुरुवार को इस पर ध्यान दिया गया है.
- इससे पहले भी कई बार मानवाधिकार की वेबसाइट हैक हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: AMU की वेबसाइट हुई हैक, IIT दिल्ली के भी हैक होने की आशंका!
यह भी पढ़ें: AIFF की वेबसाइट हुई हैक, हैकरों ने कुलभूषण जाधव से संबंधित किये पोस्ट!