छह करोड़ से ज्यादा लोग इस समय जिओ फ्री इन्टरनेट और कालिंग सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं.खबर आ रही है की 31 मार्च से पहले ही जिओ की फ्री सुविधाएं खत्म हो सकती हैं.
अन्य टेलिकॉम कम्पनियों पर पड़ रहा है असर
- मार्किट में अन्य टेलिकॉम कम्पनियां जैसे एयरटेल रिलायंस पर जिओ का बड़ा असर पड़ रहा है.
- इस सन्दर्भ में कम्पनियों ने शिकायत दर्ज कराई है.
- बाकि सारी कम्पनियों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार से शिकायत की है.
- कम्पनियों की सुनें तो जिओ फोर जी कनेक्शन से तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं.
- कम्पनियों की आपसी वजह से कॉल ड्राप का स्तर बढ़ रहा है.
जिओ की फ्री सुविधा से बढ़ी दिक्कतें
- पहले जिओ का फ्री ऑफर दिसम्बर माह में खत्म हो रहा था.
- पर अब इसकी समय सीमा तीन महीने और बढ़ा दी गयी थी.
- ये तीन महीने टेलिकॉम कम्पनियों के लिए भारी पड़ सकते हैं.
- समय सीमा बढाने की अनुमति ट्राई ने दी थी.
- ट्राई के निर्णय के खिलाफ दूरसंचार विवाद न्यायाधिकरण टीडीसैट में याचिका दायर की है.
मामले की सुनवाई जारी है
- अगर फैसला जिओ के खिलाफ आता है तो 31 मार्च से पहले ये सुविधा समाप्त हो सकती है.
- इस मामले में एयरटेल ने भी ट्राई से याचिका की है.
- जिओ फ्री कालिंग सर्विस को दिसम्बर के बाद बंद कर दिया जाये.
- जिओ फ्री कालिंग सर्विस की वजह से एयरटेल मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत आ रही है.
- इस मामले में ट्राई ने दस दिन का समय माँगा है.
- अगली सुनवाई छह जनवरी 2017 को होगी.
- अगर फैसला जिओ के खिलाफ आता है तो लोगों के लिए बड़ा झटका हो सकता है.