जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 44 राष्ट्रीय राइफल के सेना कर्मियों पर गश्त लागने के दौरान आतंकीयों द्वारा हमला किया गया है. जिसके बाद यहाँ सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी थी, बता दें कि इस मुठभेड़ में सेना ने अपने 3 जवान खो दिए थे, वहीँ करीब 5 जवान बुरी तरह घायल हो गए थे. बता दें कि हमले में एक आम नागरिक जो कि एक बुज़ुर्ग महिला थीं उनकी भी जान चली गयी है. जिसके बाद इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ले ली है.
पेट्रोलिंग पार्टी पर हुआ था हमला :
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बीती रात 2 बजे सेना द्वारा गश्ती लगाई जा रही थी.
- जिसके तहत इस गश्ती के दौरान आतंकी हमलावरों ने सेना कि पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था.
- आपको बता दें कि इस हमले के बाद ही सेना ने मोर्चा संभाल लिया था,
- साथ ही सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी थी.
- बता दें कि इस मुठभेड़ में सेना ने अपने 3 जवान खो दिए थे.
- जिनके नाम सिपाही सुरजीत, लांस नाइक गुलाम मौज़ुद्दीन व सिपाही विकास है.
- इसके अलावा घायल होने वाले जवानों में लेफ्टिनेंट कर्नल मुकेश झा, मेजर अमरदीप सिंह समेत 3 और गंभीर रूप से घायल हैं.
- जिसके बाद इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन द्वारा ले ली गयी है.