जम्मू-कश्मीर में कई तरह की प्रथाएं हैं जो देश के बाकि हिस्सों से अलग है. परंतु इनमे से एक प्रथा है दूसरी शादी जो आज-कल जम्मू-कश्मीर की पुलिस के लिए समस्याप्रद बनी हुई है. दरअसल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में एक निर्देश जारी किया है. जिसके तहत दूसरी शादी करने वाले पुलिस कर्मी पर सख्त कार्यवाई करने के आदेश दिए गए हैं.
सर्विस नियम तोड़ने के अंतर्गत होगी कार्यवाई :
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में दो शादियाँ करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं.
- जिसके तहत यदि कोई पुलिसकर्मी दो शादियाँ करता है तो उसे सर्विस नियम तोड़ने के आरोप में उसपर कार्यवाई की जायेगी.
- यही नहीं यदि किसी भी पुलिस कर्मी की दूसरी शादी की बात सामने आती है तो उसे उस वर्ष का इन्क्रीमेंट नहीं दिया जाएगा.
- गौरतलब है कि पुलिस विभाग के पास इस तरह के मामलों में कई शिकायतें आई हैं, जिनमे पहली पत्नियों ने उनके पति की दूसरी शादी कि बात कही है.
- जिसके बाद पुलिस विभाग द्वारा यह सख्त कदम उठाया जा रहा है.
- पुलिस विभाग द्वारा अपने सारे पुलिसकर्मियों को एक सर्कुलर भी जारी किया गया है.
- जिसके बाद ऐसे मामले सामने आने पर कड़ी कार्यवाई की जा सकती है.