हाल ही में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी के अकाउंट हैक होने के बाद कुछ और दिग्गज भी इस श्रेणी में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है की वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त व रवीश कुमार के ट्विटर अकाउंट हैक हो गये हैं.
अकाउंट से हुए आपत्तिजनक ट्वीट :
- बीती रात वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और रवीश कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया.
- बताया जा रहा है की हैकर ने दोनों के अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट किया.
- मामले का पता चलते ही बाद में इन्हें हटा दिया गया.
- बरखा दत्त के ट्विटर से हैकर ने उनके ईमेल, पासवर्ड समेत करीब 1.5GB जानकारी शेयर कर दीं.
- आपको बता दें की बरखा और रवीश के ट्विटर को हैक करने वाले हैकर का नाम लीजन ग्रुप है.
- यह हैकर ग्रुप इससे पहले राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी औक विजय माल्या का अकाउंट भी हैक चुका है.
- लीजन ग्रुप ने रवीश कुमार के हैंडल को हैक करने के बाद ट्वीट किया कि अगला नंबर ललित मोदी का है.
- राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट लीक होने के बाद पारंटी की ओर से शिकायत की गई थी.
- आपो बता दें की दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.