गत वर्ष कानपुर में 20 नवंबर को हुए रेल हादसे के मुख्य आरोपी शमशुल हुदा समेत 4 लोगों को काठमांडू से गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद अब उससे सारे भेद खुलवाये जा रहे हैं. जिसके तहत उसने कई ऐसे बड़े खुलासे किये हैं. जिन्हें जानकार सभी के होश उड़ गए हैं, साथ ही भारत का पाकिस्तान को लेकर भाईचारे का सपना भी टूट जाएगा.
नेपाल के रहने वाले हैं सभी आरोपी :
- हाल ही में भारतीय सुरक्षा एजेंसी(NIA) द्वारा कानपुर रेल हादसे के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- बता दें कि इन सभी कारोपियों को नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से हिरासत में लिया गया.
- जहाँ शम्स-उल-होदा के साथ और तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं.
- 3 अन्य लोगों की पहचान बृज किशोर गिरि, आशीष सिंह व उमेश कुमार कुर्मी के रूप में हुई है.
- बता दें कि यह सभी दक्षिणी नेपाल के कलैया जिले के रहने वाले हैं.
- फिलहाल इन आरोपियों से नेपाल पुलिस पूछताछ कर रही है.
- वहीं शमशुल हुदा से पूछताछ करने के लिए NIA की टीम नेपाल के लिए रवाना हो चुकी है.
ISIS के इशारे पर हो रही थी फंडिंग :
- शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इन आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है.
- पूछताछ में इन लोगों ने कई तरह के खुलासे किये हैं,
- जिसके तहत भारत में ट्रेन को टारगेट करने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISIS शामिल है.
- इन लोगों के अनुसार काठमांडू व पोखरा के निवासी जो मूल्यत कश्मीरी हैं,
- वे ISIS के इशारे पर फंडिंग कर रहे थे.
- यही नहीं इनके फंडिग के तार सिंगापुर, हांगकांग, दुबई व ढाका से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं.
- साथ ही भारत में रेल को टारगेट करने के लिए ISIS ने नेपाल के नेपालगंज,कृष्णानगर,
- साथ ही परसा बीरगंज, रौताहात व सुनसरी में भर्ती केंद्र भी बनाये गए हैं.
- यही नही कुछ लोगों को नेपाली पासपोर्ट देकर पाकिस्तान के टेरर कैंप में ट्रेनिंग दी गयी है.
- इसके अलावा काठमांडू के कुछ होटलों की भी पहचान हुई है जो ISIS के लिए काम करते हैं.