आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री पद से बर्खास्त किए गए विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उन्हीं के हथियार से घेरने की कोशिश की है. कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि उन्होंने आप सरकार के भ्रष्टाचार के दस्तावेज़ कुमार विश्वास को भेजे है.
कपिल मिश्रा करेंगे आप का भ्रष्टाचार का भंडाफोड़-
- मिश्रा ने जनमत संग्रह और भ्रष्टाचार विरोधी मंच इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) को हथियार बनाया है.
- कपिल ने दावा किया कि आप के करप्शन के दस्तावेजउन्होंने कुमार विश्वास को भेजे हैं
- अन उन्हें कुमार के जवाब का इंतजार है.
- आईएसी वही मंच है जिसके माध्यम से केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को घेरा था.
- इसी मंच से होते हुए केजरीवाल ने आंदोलन से राजनीति में आने का सफर तय किया था.
- और सत्ता में आने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मामले में जनमत संग्रह कराने को कहा था.
- अब मिश्रा ने जनमत संग्रह और भ्रष्टाचार विरोधी मंच इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) को केजरीवाल के खिलाफ हथियार बनाया है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में MP और MLA मन की आवाज सुनकर वोट दें- मीरा कुमार!
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने बोला नीतीश कुमार पर हमला!