अरुणाचल प्रदेश से हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट में 450 करोड़ के घोटाले की खबर आई है.केन्द्रीय गृह मंत्री किरण रिजिजू पर इसको लेकर गंभीर आरोप लग रहे हैं
रिजिजू, चचेरे भाई और ठेकेदार गोबोई रिजिजू
- किरण रिजिजू के अलावा उनके भाई और एक ठेकेदार पर भी इस घोटाले के आरोप लग रहे है.
- सार्वजनिक उपक्रम कंपनियों के चीफ विजिलेंस अफसर सतीश वर्मा ने नामों का एलान किया.
- मैनेजिंग डायरेक्टर और अन्य अधिकारी पर भी होगी जांच.
129 पन्नों की रिपोर्ट में अहम खुलासे
- चीफ विजिलेंस अफसर सतीश वर्मा ने इस रिपोर्ट को त्येर किया.
- जिसे सीवीसी सीबीआई और ऊर्जा मंत्रालय को सौप दी गयी है.
- इस मामले पर रिजिजू ने भी सफाई दी है.
- उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से नकारा है.
- उन्होंने बोला जो भी इस अफवाह को फैला रहा है उसे बक्शा नहीं जाएगा.
- अगर वो मुझे मिल गया तो जूते खाएगा.
किसी भी घोटाले की जानकारी नहीं
- रिजिजू की सुनें तो उन्हें इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं.
- एक ठेकेदार के कहने पर उन्होंने ऊर्जा मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी.
- अगर ऐसा कोई घोटाला हुआ है तो उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.