Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 218 उम्मीदवारों की पहली सूची

karnataka-assembly-election congress-releases-list-of-218-candidates

karnataka-assembly-election congress-releases-list-of-218-candidates

कांग्रेस ने आगामी 12 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 218 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर का नाम भी शामिल है। छह प्रत्याशियों के नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। पार्टी ने सीएम सिद्धरमैया को चामुंडेश्वरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर को कोराटेगेरे से उम्मीदवार बनाया है. सिद्दरमैया के बेटे यतींद्र को वरुणा विधानसभा सीट से टिकट मिला है।

चामुंडेश्वरी सीट से लड़ेंगे सिद्धारमैया: 

कर्नाटक में 224 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 12 मई को होना है. 15 मई को वोटों की काउंटिंग होगी. चुनावों को लेकर बीजेपी 72 उम्मीदवारों की एक सूची पहले ही जारी कर चुकी है.

कांग्रेस ने कर्नाटक चुनावों के लिए एक परिवार, एक टिकट का फार्मूला नहीं अपनाया है. रविवार देर रात जारी की अपनी कर्नाटक विधानसभा सूचि में मुख्यमंत्री और उनके बेटे को, गृह मंत्री और उनकी बेटी को और कानून मंत्री और उनके पुत्र को भी प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट में 218 नाम है. शेष 6 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम अभी तय होने हैं. पार्टी ने सीएम सिद्धरमैया को चामुंडेश्वरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर को कोराटेगेरे से उम्मीदवार बनाया है.

सिद्धारमैया की वरुणा सीट से लड़ेगा बेट:

-सीएम सिद्धारमैया के बेटे डॉ. इस बार के चुनावों से राजनीति में कदम रख रहे हैं.

-यतींद्र अपने पिता की सीट वरुणा से चुनाव लड़ेंगे.

-बता दें कि सिद्धारमैया खुद 2008 और 2013 के चुनावों में वरुणा से लड़ कर जीत दर्ज करवा चुके हैं.

-शिकारीपुरा से जीबी मल्थेश को बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार के सामने उतारा है.

चामुंडेश्वरी से 5 बार एमएलए बने सिद्धारमैया:

-मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बार चामुंडेश्वरी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

-मैसूर जिले की चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में यहां हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चामुंडेश्वरी मंदिर है.

-यह मंदिर मैसूर से 13 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित है.

-सिद्धारमैया यहां से 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं.

-उन्होंने यहां सबसे पहले 1983 में चुनाव जीता था.

-वर्तमान में जेडीएस के जीटी देवगौड़ा यहां से एमएलए हैं.

बता दें कि भाजपा ने पहले ही कर्नाटक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 72 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येद्दयुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव में उतरेंगे।भाजपा जल्द ही अपनी दूसरी सूचि भी जारी कर देगा.

कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने जारी की 72 उम्मीदवारों की पहली सूची

Related posts

इशरत जहाँ एनकाउंटर में पूर्व अफसर का बड़ा खुलासा, कहा बात मनवाने के लिए सिगरेट से दागा गया!

Org Desk
9 years ago

वीडियो: सामने आई बेरहम पिता की शर्मनाक करतूत, कांप उठी रूह

Praveen Singh
7 years ago

आपकी पीड़ा समझ सकता हूँ, लेकिन बीमारी भी 70 साल पुरानी थी- पीएम मोदी

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version