Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस स्टार प्रचारकों में तेजस्वी, अखिलेश, शरद पवार हो सकते हैं शामिल

अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पंजाब के बाद सिर्फ कर्नाटक इकलौता बड़ा राज्य है जहाँ पर कांग्रेस बची हुई है। यही कारण है कि अपने किले को बचाने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। कर्नाटक चुनाव में प्रचार कराने के लिए कांग्रेस की तरफ से कुल 25 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गयी है। इस लिस्ट में 22 कांग्रेस के नेता हैं जबकि तीन दूसरी पार्टियों के नेताओं के नाम हैं। मगर इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात है कि इस लिस्ट में सोनिया गाँधी को नहीं रखा गया है। खबरें हैं कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण ऐसा किया गया है। उनकी जगह पर विपक्षी दलों के 3 बड़े नेताओं को शामिल किया गया है।

कांग्रेस ने जारी की लिस्ट :

कर्नाटक चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस द्वारा जारी स्टार प्रचारक की लिस्ट में पार्टी के राज्य सभा सांसद गुलाम नबी आजाद, अभिनेता चिरंजीवी, सुशील कुमार शिंदे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, अशोक चव्हाण, नवजोत सिंह सिद्धू, प्रिया दत्त, मोहम्मद अजरुद्दीन, अशोक गहलोत, राज बब्बर, नगमा, रणदीप सुरजेवाला, शशि थरूर, रमेश चेन्निठाला, सुष्मिता देव, ओमान चांडी, अमित देशमुख, रेणुका चौधरी, खुशबू, अमरिंदर सिंह राजा बरार और धिराज देशमुख का नाम शामिल हैं।

ये हैं भाजपा के स्टार प्रचारक :

कर्नाटक में फिर से सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में लगी बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में 40 लोग शामिल हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, बी एस येदुयुरप्पा, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, योगी आदित्यनाथ, सदानंद गौड़ा, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, देवेंद्र फडणवीस, स्मृति ईरानी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव हैं जिसके नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

Related posts

चुनावों के बीच जाट आंदोलन का दूसरा दिन, कर रहे आरक्षण की मांग!

Vasundhra
8 years ago

कांग्रेस ने ढूंढ निकाला यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र!

Rupesh Rawat
8 years ago

सिद्धू को शो से निकाले जाने पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान, मचा बवाल

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version