व्यापारी व किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या पर इन दिनों कई मामले चल रहे हैं. इसी बीच कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर दिया है. जिसके तहत विजय माल्या की शराब कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरेज (होल्डिंग) लिमिटेड (यूबीएचएल) को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
UBHL देनदारों को बकाया लौटाने में रही है विफल :
- कर्नाटक हाईकोर्ट ने विजय माल्या के खिलाफ चल रहे लोन हड़पने के मामले में एक बड़ा आदेश जारी किया है.
- जिसके तहत शराब कारोबारी माल्या की शराब कंपनी UBHL को बंद कराया जाएगा.
- दरअसल यूबी समूह की होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरेज (होल्डिंग) लिमिटेड देनदारों के बकाया लौटाने में असमर्थ रही है.
- जिसके बाद अब कोर्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया है, जिसके बाद इस कंपनी को बंद करना उपयुक्त बताया जा रहा है.
- आपको बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट की धारवाड़ पीठ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये यह निर्णय लिया गया है.
- बता दें कि माल्या की कंपनी पर BMP परिवार, SBI, विमान कंपनी,
- साथ ही रॉल्स रॉयस द्वारा 146 करोड़ की वसूली को लेकर याचिका दायर की गयी थी.
यह भी पढ़ें : आरएसएस संचालक मोहन भागवत 12 फरवरी तक मध्यप्रदेश दौरे पर!
यह भी पढ़ें : RBI ने कर दिया ऐलान, इस ‘तारीख’ से हट जाएगी पैसे निकालने की लिमिट!