Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कर्नाटक: न वोट दे सकेंगे और न मांग सकेंगे जर्नादन रेड्डी, SC ने ख़ारिज की याचिका

बेंगलुरु में राजनीतिज्ञ और खनन टाइकून जनार्दन रेड्डी को आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। दरअसल जनार्दन रेड्डी ने कोर्ट से अपने भाई के लिए चुनाव प्रचार के लिए बल्लारी जाने की इजाजत मांगी थी थी लेकिन कोर्ट ने इसकी परमिशन नहीं दी। कोर्ट ने रेड्डी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए उनके बल्लारी में दाखिल होने पर लागू प्रतिबंध को जारी रखने का आदेश सुनाया।

SC ने नहीं दी बेल्लारी जाने की इजाजत:

कर्नाटक के बेल्लारी के मशहूर रेड्डी ब्रदर्श में से एक जनार्दन रेड्डी को बड़ा झटका लगा है. जनार्दन रेड्डी चुनाव प्रचार के लिए बेल्लारी नहीं जा सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन के लिए बेल्लारी जाने की इजाज़त देने से मना किया. अवैध खनन मामले में जमानत देते वक्त कोर्ट ने अक्टूबर 2016 में बेल्लारी न जाने की शर्त लगाई थी.

वोट भी नहीं डाल पाएंगे रेड्डी:

जस्टिस ए.के सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने रेेड्डी की याचिका खारिज करते हुए उनकी सारी मांगें मानने से इंकार कर दिया। रेड्डी ने भाई के लिए प्रचार के साथ ही वोट डालने की इजाजत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया।

गौरतलब है कि भाजपा ने जनार्दन रेड्डी के भाई सोमशेखर रेड्डी को विधानसभा का टिकट दिया है। अवैध खनन में अभियुक्त जनार्दन रेड्डी का नाम बेल्लारी और आसपास के इलाके में लोहे के अयस्क के खनन किंग के तौर पर जाना जाता है। उनके खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार और अवैध माइनिंग के कई मामलों में केस दर्ज किए हैं। 2015 से वह जमानत पर हैं। रेड्डी तीन साल तक जेल में भी रह चुके हैं।

नोटबंदी के बाद 500 करोड़ में की थी बेटी की शादी:

जी जनार्दन रेड्डी अवैध माइनिंग के मामले में तीन साल जेल में काट चुके हैं. 2016 में जनार्दन रेड्डी उस वक्त राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने नोटबंदी के ठीक बाद बेटी की शादी में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किये थे. पांच दिनों तक चलने वाले इस शादी समारोह में करीब पचास हजार लोगों ने शिरकत की थी.

बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे हैं जनार्दन रेड्डी

जी जनार्दन रेड्डी पूर्व की येदियुरप्पा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और कभी राज्य में बीजेपी के स्टार कैंपनेर माने जाते थे. हालांकि 2011 में माइनिंग घोटाले का आरोप लगने के बाद उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया था. सोमशेखर रेड्डी पर भी कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने जनार्दन रेड्डी को जमानत दिलाने के लिए जज को रुपये दिये. इस मामले में सोमशेखर रेड्डी को जमानत मिल चुकी है.

रेड्डी को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर:

जनार्दन रेड्डी के भाई को टिकट देने के बाद से ही कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी हर रैली में इस मुद्दे को उठा रहे हैं. और इससे भाजपा को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रहे है.

छत्तीसगढ़: CRPF के जवानों ने बीजापुर में बरामद किए दो प्रेशर बम

Related posts

केरोसीन सब्सिडी और अटल पेंशन योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य!

Namita
7 years ago

Budget 2018: यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम से सबको मिलेगी इलाज की गारंटी

Desk
7 years ago

शशिकला नटराजन बनीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, ओ पनीरसेलवम का इस्तीफ़ा!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version