अगर आप समझते हैं कि नए साल पर केवल कश्मीर घाटी में ही आतंकियों के कैलेंडर बंटे थे, तो आप गलती कर रहे हैं।
- कश्मीर में भले सिर्फ बुरहान वाली के कैलेंडर बंटे हों लेकिन यूपी के अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में एक दर्जन से ज्यादा आतंकियों के कैलेंडर नए साल पर स्टूडेंट्स के बीच बांटे गए थे।
- इन कैलेंडर्स के एक झलक देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि केवल बॉलीवुड स्टार्स के ही कैलेंडर नहीं बांटे जाते बल्कि आतंकियों का भी जमकर महिमा मंडन हो रहा है।
- गौरतलब है कि पिछले साल JNU में भी देश-विरोधी नारे लगे थे और अलगाववादी मानसिकता का परिचय दिया गया था
स्टूडेंट्स के बीच बांटे गए कैलेण्डर
- यह कैलेंडर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच बांटा गया।
- गौरतलब है कि ऐसी गतिविधियों से लोगों में अलगाववाद की मानसिकता विकसित होती है
- सूत्रों की मानें तो कैलेण्डर की जानकारी केंद्र सरकार और भारत सरकार दोनों को ही है
- केंद्रीय खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने ‘अनुराग’ को बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस बारे में एक इन्टेरिम रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जा चुकी है।
- वहीं अलीगढ़ से लेकर राज्य सरकार तक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले के संज्ञान में न होने की बात कह अपना पल्ला झाड रहे हैं।
- इस मामले में जब पुलिस महानिरीक्षक एटीएस उप्र असीम अरूण से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन से संपर्क नहीं हो पाया।
- हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार इस पूरे मामले की मजबूती से जांच करेगी और उचित कदम उठाएगी
12 पेज के इस कैलेंडर पर इन आतंकियों की है तस्वीर:
- बुरहान वानी
- अफज़ल गुरु
- मकबूल बट
- अशफाक मजीद
- नदीम खातीब
- सरजन बरकली
- मुफ़्ती हिलाल
- इशहाक अहमद
- तुफैल मट्टू
- इरफ़ान फ़याज़
- इरफ़ान फ़याज़
- खालिद वानी (बुरहान वानी का भाई)
- अयूब ठाकुर
- जलील इन्द्राबी
- मसरत आलम
- कासिम फकतू
- जौहर नजीर
- नईम कादिर