बजट पेश होने में ज्यादा समय नहीं बाकी है.आने वाला बजट आम जनता के लिए कितना लाभकारी होगा ये जल्द पता चल जाएगा.पूरे भारत की नजर इस बजट पर रहेगी.आगामी चुनावों के मद्देनजर बजट कुछ ख़ास ही आयेगा.
सरकार नोट बंदी के प्रभाव हटाने का प्रयास करेगी
- बजट कई तरह से ख़ास रहेगा.केंद्र सरकार ऐसी योजनायें प्रभाव में लाएगी.
- जिससे निवेश और अन्य क्षेत्रों में बढ़ावा हो.
- लोगों की घर बैठे सैलरी भी बढ़ेगी.
- कोपेरेट टैक्सों को भी घटाया जाएगा ताकि निवेश संख्या बढ़े.
एक सरकारी अधिकारी ने बजट का पूर्ण ब्योरा दिया.
- बताया गया की ऐसे कई प्रस्ताव आये हैं जिससे लोगों की खरीदने की क्षमता बढ़े.
- सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) ने वित्त वर्ष 2017में
- जीडीपी ग्रोथ के 7.1% रहने का अनुमान लगाया था, जबकि पिछले साल ग्रोथ 7.6% थी.
- पिछले वर्ष ग्रोथ रेट 7.6% थी.इस रेट का नोटबंदी से कोई लेना देना नहीं है.
- भारतीय इकॉनमी को सुधारने के लिए आने वाला बजट काफी अहम योगदान देगा.
- बजट पेश होने को लेकर जारी ऊहापोह फिलहाल विराम लेती नजर आ रही है.
- चुनावों के बीच बजट पेश करनी को आचार सहिंता का उल्लंघन माना जा रहा था.
- सारी अटकलों पर अभी विराम लगा हुआ है राजनीतिक पार्टियाँ.
- आने वाले चुनावों के लिए कमर कसकर तैयारी कर ली है.
–