संविधान विशेषज्ञ वेणुगोपाल और वरिष्ठ वकिल के. के. वेणुगोपाल भारत के नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त किये गए है। तत्कालीन अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के इस्तीफे के बाद यह निर्णय लिया गया है।
वेणुगोपाल बने नए अटॉर्नी जनरल-
- वरिष्ठ वकिल के. के. वेणुगोपाल भारत के नए अटॉर्नी जनरल बन गए है।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान विशेषज्ञ वेणुगोपाल की नियुक्ति पर अपनी सहमति दे दी है।
- तत्काल अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद यह फैसला लिया गया
- पीएम मोदी के पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड यात्रा से पहले वरिष्ठ वकील वेणुगोपाल के नाम पर चर्चा हो गयी थी.
- सरकार इस संदर्भ में एक-दो दिन में अधिसूचना जारी करेंगे।
- 86 वर्षीय वेणुगोपाल भारत के 15वें अटॉर्नी जनरल होंगे।
- संविधान विशेषज्ञ के.के. वेणुगोपाल पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किए जा चुके है।
- के.के. वेणुगोपाल का जन्म केरल में हुआ था।
- वरिष्ठ वकिल के. के. वेणुगोपाल इससे पहले मोरारजी सरकार में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल रहे हैं.
- वेणुगोपाल के दो बेटे और एक बेटी है।
- उन्होंने बेलगाम के राजा लखामगौडा लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की।
- वेणुगोपाल के पिता एम.के. नाम्बियार भी एक वकील थे।
यह भी पढ़ें: वेंकैया नायडू ने की नई आवासीय योजना 2017 की शुरूआत!
यह भी पढ़ें: सिक्किम: चीन की दादागिरी पर भारत ने कहा समझौते का सम्मान करो!