पाकिस्तान द्वारा बीते दिन से लेकर अब तक यह तीसरी बार हैं जब उसने अपनी धूर्तता दिखाते हुए सीमा रेखा का उल्लंघन किया है. बता दें कि आज तड़के करीब 6 बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तान द्वारा कृष्णा घाटी से सीमा रेखा का उल्लंघन करने की कोशिश की गयी है.
दो क्षेत्रों में हुआ सीमा रेखा उल्लंघन :
- जम्मू-कश्मीर में अब पाकिस्तान द्वारा भी कुछ दिनों से आये दिन सीमा रेखा का उल्लंघन किया जा रहा है.
- बीते दिन भी घाटी के दो क्षेत्रों में पाक सेना द्वारा सीमा रेखा का उल्लंघन किया गया है.
- जिसमे बिम्बर गली सेक्टर समेत नौशेरा सेक्टर था जहाँ सेना ने भी इसका भरपूर जवाब दिया है.
- बीत दिन से लेकर अब तक यह तीसरी बार है जब पाक सेना द्वारा LOC पार की गयी हो.
- आपको बता दें कि इसी क्रम में बीते दिन शोपियां में एक पुलिसकर्मी पर आतंकियों ने हमला किया.
- जिसके बाद इस पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है.
- इसी क्रम में बीती रात श्रीनगर स्थित एक CRPF कैंप पर भी हमला किया गया है.
- बता दें कि यह हमला आतंकियों द्वारा ग्रेनेड से किया गया था जिसमे चार जवान घायल हो गए हैं.
- आपको बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में SCO की बैठक में भारत के साथ सम्मिलित हुआ था.
- परंतु उसके बाद भी इस तरह से आतंकी हमलों में और सीमा रेखा के उल्लंघन में पाकिस्तान बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा है.
- जिससे उसकी धूर्तता का उदाहरण साफ़ देखने को मिलता है और साफ़ हो जाता है कि पाकिस्तान की मंशा क्या है.
- बता दें कि पाकिस्तान द्वारा बीते दिन संबा में भी भारतीय सेना पर भी फायरिंग की गयी थी.
- जिसके तहत उन्होंने CRPF की टोली पर हमला किया गया था.
- इस दौरान भारतीय सेना द्वारा भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.
यह भी पढ़ें : श्रीनगर : CRPF कैंप पर हुआ ग्रेनेड से हुआ हमला, चार ज़ख़्मी!