देश में कश्मीर एक ऐसा भाग है जहाँ आतंकी अपना डेरा डालते हैं, साथ ही वहीँ से आतंकी गतिविधियों की योजना बना अंजाम देते हैं. वैसे तो आये दिन घाटी में हमले होते ही रहते हैं, परंतु इस बार खबर है कि यहाँ करीब 30 आतंकी सक्रिया हो गए हैं, जिसके बाद अब सेना अलर्ट जारी कर इन्हें पकड़ने की योजना तैयार कर रही है.
आत्मसमर्पण कराना पहला लक्ष्य :
- जम्मू-कश्मीर वैसे तो आये दिन होने वाले आतंकी हमलों के लिए जाना जाता है.
- परंतु इस बार जो खबर आ रही है वह चौकाने वाली है.
- दरअसल दक्षिण कश्मीर में लगभग 30 आतंकियों के सक्रिय होने की खबर है.
- जिसके बाद सेना द्वारा घाटी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
- परंतु सेना के सामने उन्हें मार गिराने से कहीं ज्यादा उन्हें जिंदा पकड़ना चुनैती है.
- बता दें कि सेना का हमेशा से ही पहला लक्ष्य आतंकियों का आत्मसमर्पण कराना होता है.
- जिसके लिए सेना हर संभव प्रयास करती है और कर रही है.
- आपको बता दें कि बीते दिन अनंतनाग में RR के प्रथम सेक्टर कमांडर ने यह दावा किया है.
- गौरतलब है कि कुलगाम मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने के बाद उन्होंने यह दावा किया है.
- जिसके बाद उन्होंने कहा कि यहाँ भी सेना द्वारा आतंकियों को आत्मसमर्पण कराने का पूरा प्रयास किया गया था.
- परंतु वे अपने इस प्रयास में नाकाम रहे.