27 अप्रैल को कुपवाड़ा सेक्टर के एक आर्मी कैंप में जब आतंकी हमला हुआ तो उस समय गनर ऋषि कुमार ड्यूटी पर थे. आतंकी हमले में सेना के बहादुर जवान ऋषि कुमार ने दो आतंकवादियों को मार गिराने का साहसिक काम किया.
ऋषि ने आतंकियों को आता देख किया हमला-
- जिस समय आर्मी कैंप में हमला हुआ उस समय गनर ऋषि कुमार पहरेदारी कर रहे थे.
- जब उन्होंने आतंकियों को अपनी तरफ आते देखा तो पहले उनके करीब आने का इंतज़ार किया.
- जब दो आतंकवादी उनके करीब आये तो गनर ऋषि कुमार ने आतंकवादियों पर हमला किया.
- इस दौरान ऋषि के सर पर गोली भी लगी.
- लेकिन उन्होंने बुलेट प्रूफ पट्टा पहना हुआ था जिसके कारण वो सलामत है.
- इसके बाद उन्होंने गोलीबारी कर दोनों आतंकवादियों को मार गिराया.
- गौरतलब है की ऋषि कुमार 8 साल से सेना में हैं.
- फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
आतंकियों ने की थी आर्मी कैंप की घुसने की कोशिश-
- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में गुरुवार की सुबह तड़के आतंकी हमला हुआ था।
- इस हमले में एक कैप्टन आयुष यादव समेत सेना के 3 जवान शहीद हो गए।
- वहीँ सेना द्वारा 2 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
यह भी पढ़ें: कुपवाड़ा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 26 वर्षीय कैप्टन आयुष यादव हुए शहीद!
यह भी पढ़ें: पंजगाम में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद!