बिहार के सबसे बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े हुए 3 मामलों में आज रांची की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है। बता दें कि 950 करोड़ रुपये के इस घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर 6 अलग अलग केस चल रहे हैं. वहीँ इस घोटाले पर आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (lalu prasad) सहित पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र, विद्यासागर निषाद सहित कई अन्य लोगो पर सीबीआई कोर्ट 3 बजे अपना फैसला सुनाएगी.
कहा न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा (lalu prasad):
- आपको बता दें कि विशेष सीबीआई कोर्ट में आज चारा घोटाले पर सुनवाई होनी है.
- जिसके तहत चारा घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद यादव (lalu) आज 11 बजे कोर्ट पहुंचे थे.
- रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में इस केस की सुनावई पूरी हो चुकी है.
- वहीँ अब आज 3 बजे कोर्ट इस केस में फैसला सुनाने वाली है.
- वहीँ कोर्ट जाने से पहले लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है
- लालू ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार मुझे जेल भेजना चाहते हैं.
- उन्होंने कहा कि मुझे जेल जाने से डर नहीं लगता है, मुझे न्याय पर विश्वास है और वो मुझे मिलेगा.
- इस दौरान लालू ने लालू ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की है.
- उन्होंने कहा कि चाहे जो भी फैसला आए आप सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें.
- वहीँ इससे लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे हैं.
- तेजस्वी ने भी कहा कि लालू यादव को राजनीतिक साजिश के तहत इस घोटाले में फंसाया गया है.
- तेजस्वी यादव ने उम्मीद जताई की कोर्ट का फैसला उनके हक में आएगा.
आज 3 बजे आएगा फैसला (lalu prasad):
- लालू के अलावा इस मामले में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा, पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, जगदीश शर्मा आरोपी हैं.
- चारा घोटाला मामले में सभी 38 आरोपियों में से 11 की मौत हो चुकी है.
- वहीं उनमें से 3 सीबीआई के गवाह बन गये जबकि दो ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था.
- साल 1996 में हुआ चारा घोटाले 900 करोड़ रुपये का था जिसमें आज फैसला 3 बजे आने वाला है.
- 2013 में लालू यादव को 5 साल की सजा हुई थी, उस मामले में लालू यादव फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.
- रांची की विशेष सीबीआई की अदालत ने लालू सहित अन्य आरोपी पर 3 बजे अपना फैसला सुनाएगी.
ये भी पढ़ें, वीडियो: सलमान-शिल्पा की बढ़ी मुसीबत, थाने दर्ज हुई शिकायत