बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी। इसके बाद अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक नया दांव चला है। खबरों की मानें तो जेडीयू नेता शरद यादव और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी को लालू यादव ने महागठबंधन में आने का आमंत्रण दिया है।
लालू का दांव-
- सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने जीतन राम और शरद को अपने पक्ष में करने के लिए उनसे संपर्क साधा।
- लालू ने शरद यादव से गुजारिश की है कि देशभर में गैर-बीजेपी पार्टियों को एकजुट करने में उनकी सहायता करें।
- राजद प्रमुख लालू ने दावा किया कि नए गठबंधन के लिए शरद यादव से राय नहीं ली गई।
- इसके चलते वो जेडीयू से नाराज है।
- आगे लालू ने बताया कि आरजेडी ने 27 अगस्त को पटना में ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ की रैली करेंगे।
- इसमें उन्हे भी बुलाया गया है।
जल्द मिल सकते है लालू-मांझी-
- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नई सरकार से नाराज है।
- खबरों की मुताबिक लालू ने उन्हें भी गठबंधन में शामिल होने का न्यौता भेजा है।
- माना जा रहा है कि दोनों की जल्द की मुलाकात भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में मांझी को नहीं मिली जगह, जताई नाराजगी!