पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में एक पोस्टर ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. पोस्टर से साफ हुआ है कि भारत की उरी में हुए आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है.
पाकिस्तान फिर सवालों के घेरे में-
- आतंक को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने वाला पाकिस्तान एक बार फिर सवालों के घेरे में है.
- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में एक पोस्टर ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है.
- पोस्टर से साफ हुआ है कि भारत की उरी में हुए आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है.
- गुजरांवाला में एक पोस्टर लगा है.
- इसमें घोषणा की गई है कि लश्कर-ए-तैयबा उरी हमले में मारे गए एक आतंकियों की अंतिम यात्रा निकालेगी.
- पोस्टर में स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे लश्कर ए तैयबा के मोहम्मद अनस की नमाज में शामिल हों.
- पोस्टर में लिखा गया है, ‘शेर-ए- दिल जेहादी अनु सिरका मोहम्मद अनस के लिए नमाज में जमा हों, जिसने उड़ी ब्रिगेड कैंप पर हमला कर 177 हिंदू जवानों को नर्क भेजा.’
- बता दें, उरी हमले में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे.
- गौरतलब है कि भारत लगातार इस बात को कहता रहा है कि उड़ी आतंकी हमले में पाकिस्तान शामिल रहा.
- जबकि पड़ोसी देश लगातार इससे इनकार करता रहा है.
यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर के 3 स्कूल आग के हवाले !
यह भी पढ़ें: एक बार फिर पकिस्तान बना अपने ही आतंक का शिकार!