मल्टी नेशनल मोबाइल हैंडसेट कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज उत्तर प्रदेश में लावा मोबाइल की मांग में तेजी से हो रही वृद्धि की घोषणा की। करीब 500 वितरकों, 6500 रिटेलरों और 459 सर्विस सेंटरर्स के साथ लावा प्रदेश में अपनी पहुंच का विस्तार कर रही है। लखनऊ मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य परिचालन अधिकारी नवीन चावला ने कहा कि ग्राहकों ने जिस तरह से हम पर भरोसा जताया है उससे हम बेहद खुश हैं।
- उन्होने बताया कि कंपनी ने अपना वितरण नेटवर्क 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 1,20,000 कर लिया है।
- उन्होने कहा कि हम अपने उत्पादों का गहन परीक्षण करते हैं, जिससे उत्पाद को ग्राहकों के लिए भरोसेमंद बनाया जा सके।
- कंपनी ने नोएडा में अपना पहला विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया था।
- कंपनी का लक्ष्य इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर सालाना 216 मिलियन फोन बनाने की है।
विश्व में चौथे नंबर की मोबाइल कंपनी लगाएगी यूपी में प्लांट!
अगले वर्ष तक स्थापित होगा डिजाइन सेंटरः
- लावा ने अपनी मौजूदा विनिर्माण इकाइयों को मजबूत बनाने के साथ अन्य विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।
- इसके माध्यम से कंपनी रोजगार के अवसर पैदा करने की संभावना भी तलाश रही है।
- कंपनी मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसे प्रयासों को गति देने का काम कर रही है।
- लावा इंटरनेशनल लिमिटेड भारत में मोबाइल फोन डिजाइन के क्षेत्र में भी आगे आने की कोशिश कर रही है।
- अनुमान है कि अगले वर्ष तक लावा भारत में पहला मोबाइल फोन डिजाइन सेंटर स्थापित कर देगी।