65 लाख से भी ज्यादा पेंशनरों को मिली बड़ी राहत जाने जमा करने की अंतिम तिथि ।
केंद्र सरकार के 65 लाख से भी ज्यादा पेंशनरों को सरकार ने राहत दी है।
कोरोना में घर से बाहर निकलने की परेशानी को देखते हुए सरकार ने इन्हें अगले साल 28 फरवरी तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की छूट दी है।
इससे पहले सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 तय की थी।
केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रिवांस और पेंशन की तरफ से जारी एक ऑफिस मेमोरंडम के मुताबिक इस बारे में पेंशनर्स एसोसिएशन एवं विभिन्न मंचों से कई रिप्रजेंटेशन मिले थे।
कोरोना काल में लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद है।
ऐसे हालात में पेंशन पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों का तो घर से बाहर निकलना और खतरनाक है।
इसलिए इन्हें अब 28 फरवरी 2021 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की छूट दी जा रही है।