देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र 2017 का दूसरा चरण चल रहा है. जिसके तहत सदन में चल रही कार्यवाही के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चाएँ चल रही हैं. इसी क्रम में वित्त मंत्रालय द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी मामलों पर चर्चाएँ कर ली जाएँ. जिसके तहत बीते दिन राज्यसभा में वित्तीय बिल को पेश किया गया था जहाँ कुछ संशोधनों के बाद इसे पारित कर दिया गया था. परंतु आज वित्तमंत्री द्वारा यह बिल लोकसभा में एक बार फिर पेश किया गया. जिसके बाद लोकसभा द्वारा राज्यसभा के संशोधनों को नामंजूर कर इसे ऐसे ही पारित कर दिया है.
लोकसभा में पारित हुआ वस्तु एवं सेवा कर विधेयक :
- देश के दोनों सदनों में इन दिनों बजट सत्र 2017 का दूसरा चरण चल रहा है.
- बता दें कि इस दौरान सदन में कई तरह के मुद्दों पर चर्चाएँ की गयी हैं.
- इसी क्रम में राज्यसभा में बीते दिन हुई कार्यवाही के दौरान एक तरफ वित्तीय बिल को संशोधनों के साथ पारित किया गया था.
- वहीँ दूसरी ओर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सभा में वस्तु एवं सेवा कर को भी पारित कर दिया है.
- जिसके तहत GST के सभी चार विभागों को मंज़ूर कर पारित कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि राज्यसभा के वित्तीय बिल में संशोधन के बाद इस बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाना था.
- एक बार फिर लोकसभा में इस बिल को पेश किये जाने के साथ सभा द्वारा इस संशोधन को नामंजूर कर दिया गया.
- यही नही इस बिल को लोकसभा द्वारा बिना संशोधन के हगी पारित कर दिया गया है.