महाराष्ट्र राज्य में बीते कुछ समय से डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है. इस हड़ताल का मुख्य कारण डॉक्टरों के साथ हो रही अभद्रता को माना जा रहा है. आपको बता दें कि यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब यहाँ के एक स्थानयी अस्पताल में यहाँ इलाज कराने आये एक मरीज़ के परिवार द्वारा इलाज में देरी के चलते इस अस्पताल क्ले एक डॉक्टर पर हमला व मार-पीट कर दी गयी. जिसके बाद से ही यहाँ के डॉक्टरों ने यहाँ हड़ताल कर दी है.
पुलिस के नौ लोगों को किया गिरफ्तार :
- महाराष्ट्र में इन दिनों डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है साथ ही अब इस हड़ताल ने जोर पकड़ लिया है.
- आपको बता दें कि हडताल के चलते यहाँ पर आने वाले मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- यही नहीं इस हड़ताल का रूप इस तरह बड़ा हुआ है कि अब यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुँच गया है.
- इस मामले के तहत आज कोर्ट में सुनवाई की जानी थी जिसके बाद इस मामले पर सुनवाई हुई.
- इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यहाँ पर हड़ताल कर रहे सभी डॉक्टरों को तुरंत काम पर लौट जाने की सलाह दी है.
- जिसके बाद अब इस मामले की अगली सुनवाई कल के दिन होने वाली है.
- हालाँकि इस मामले के तहत पुलिस द्वारा नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- आपको बता दें कि डॉक्टरों को उम्मीद है कि कल होने वाली सुनवाई में उनके पक्ष में फैसला सुनाया जाएगा.
- हालाँकि अस्पताल के डीन के अनुसार यहाँ पर इस हड़ताल के बावजूद सभी चिकित्सा सुविधायें मरीजों को मुहैया कराई जा रही हैं.
- जिसके बाद यहाँ पर अस्पताल के बाहर मरीजों की लगी भीड़ को साफ़ देखा जा सकता है.
- जिसके बाद अब इस मामले के तहत बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई कल के दिन निर्धारित की गयी है.