महाराष्ट्र राज्य में बीते कुछ समय से डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है. यह हड़ताल तब शुरू हुई जब एक अस्पताल में एक मरीज के परिवार वालों द्वारा यहाँ के एक डॉक्टर पर हमला किया गया. जिसके बाद यहाँ के डॉक्टरों में आक्रोश देखा जा रहा है. बता दें कि इस माले के तहत बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका भी दयार की जा चुकी है. जिसपर आज कोर्ट द्वारा सुनवाई की जानी है.
मरीजों का रखा जा रहा है पूरा ध्यान :
- महाराष्ट्र में बीते कुछ समय से डॉक्टरों की हड़ताल चल रही है.
- यह हड़ताल तब शुरू हुई जब यहाँ के एक डॉक्टर पर मरीज़ के परिवार द्वारा हमला किया गया.
- आपको बता दें कि इस हमले के बाद से ही यहाँ के डॉक्टर आक्रोश में हैं.
- साथ ही अपने साथ होने वाले अत्याचार पर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं.
- इसी क्रम में इस मामले के तहत राज्य में मौजूद न्याय संस्था बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गयी है.
- जिसके बाद आज कोर्ट द्वारा इस मामले पर सुनवाई की जानी है.
- हालाँकि केईएम अस्पताल के डीन के अनुसार इस हड़ताल के बीच भी सभी मरीजों का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है.
- यही नहीं उनके अनुसार यहाँ पर आपातकालीन स्थितियों के लिए भी पूरे इंतजाम किये गए हैं.
- आपको बता दें कि इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
- जिसके बाद अब इस मामले की सुनवाई कोर्ट में की जानी है.