देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आज बृहस्पतिवार को सामने आ गये हैं। इन चुनावों में जहां कांग्रेस को झटका लगा है, वहीं भारतीय राजनीति की दो मजबूत महिलाओं जयललिता और ममता बनर्जी ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।
-
तमिलनाडु में जयललिता छठी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। जयललिता ने तमिलनाडु के 27 साल के इतिहास को बदलते हुए लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है।
-
इससे पहले हुए चुनावों में तमिलनाडु की राजनीति में सत्ता विरोधी रूझानों का प्रभाव रहा है।
-
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया, ममता अब 27 मई को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रही हैं।
-
जयललिता और ममता बनर्जी की धमाकेदार जीत की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी और लोगों ने नारीशक्ति को सलाम किया।
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ममता और जयललिता को फोन करके जीत की बधाई दी। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट करके दी।
Had a telephone conversation with Jayalalithaa ji and congratulated her on her victory. Also conveyed my best wishes to her. @AIADMKOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2016
Spoken to @MamataOfficial ji & congratulated her on the impressive victory. My best wishes to her as she begins her 2nd term.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2016
-
चुनाव के नतीजे आने के साथ ही लोगों ने ‘हैशटैग ममता बनर्जी’ और ‘हैशटैग जयललिता’ के जरिए ट्वीट किए।
-
एक महिला ने ट्वीट किया, ‘वाह, एक बार फिर महिलाओं ने साबित कर दिया। आज का दिन खास है। भारत की नारी शक्ति को सलाम।’
-
इस मौके पर लोगों ने मजाकिया ट्वीट किए जिसमें कुछ नेताओं के जयललिता के पैर छूने की तस्वीर वायरल हुई।