पंजाब प्रदेश में कल एक ही चरण में चुनाव होने वाला है. जिसके तहत सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. जहाँ राजनैतिक पार्टियाँ अपनी तैयारियां कर रही हैं. वहीँ पोलके भी अपना काम मुस्तैदी से कर रही है. जिसके तहत आज चुनाव के एक दिन पाहले करीब 300 पेटी शराब पंजाब पुलिस द्वारा ज़ब्त की गयी है.
जगह-जगह की गयी है नाकाबंदी :
- पंजाब में कल 177 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव होने हैं.
- जिसके तहत सभी पार्टियां अपनी तैयारियां पूरी कर रही हैं.
- यही नहीं सभी पार्टियों ने जमकर जनता का भरोसा जीतने का प्रयास भी किया है.
- जिसके बाद अब प्रदेश की पुलिस भी मुस्तैद हो गयी है.
- कल होने वाले चुनाव के मद्देनज़र करीब अर्धसैनिक बल की करीब 200 कंपनियां बुलाई गयी हैं.
- इसके अलावा पंजाब पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी कर दी गयी है.
- जिस बीच नाकेबंदी दौरान पुलिस को करीब 300 पेटियां शराब की मिली है.
- बताया जा रह है कि पुलिस को यह शराब पंजाब के अबोहर स्थित बहवाला में मिली हैं, जिसे अब ज़ब्त कर लिया गया है.
- बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
- गौरतलब है कि दोनों आरोपियों की पहचना हो चुकी है,
- जिसके तहत एक का नाम बलदेव राज व दूसरे का नाम हरी राम है.
- यह दोनों आरोपी जलंधर जिले के समरावन गांव के रहने वाले हैं.