Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

ममता आज दिल्ली में, करेंगी विपक्ष को एकजुट

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिन के दौरे पर आज दिल्ली में हैं. चंद्रशेखर राव और सोनिया गाँधी के बाद अब ममता बनर्जी भी विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुट गयी हैं. इसी कड़ी में वह इन चार दिनों में कई पार्टी प्रमुखों और प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी.

नहीं करेंगी राहुल से मुलाकात

इस दौरान ममता बनर्जी फेडरल फ्रंट के अगुवा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार यादव से मिलेंगी और तीसरे मोर्चे के निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी. शरद यादव ने मंगलवार को फेडरल फ्रंट की बैठक बुलायी है. ममता बनर्जी तेलगुदेशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से भी मिलेंगी और साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगी. ममता बनर्जी 2019 चुनाव में बीजेपी को घेरने के उद्देश्य से विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. ममता बनर्जी दिल्ली में वरिष्ठ समाजवादी नेता व जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात करेंगी.

हालांकि इस दौरे के दौरान ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करेंगी. राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं होने के मायने तलाशे जा रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री व टीआरएस के चीफ के. चंद्रशेखर राव ने कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व ममता बनर्जी की पूर्व में मुलाकातें हुई हैं.
ममता बनर्जी के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. वह केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुकी हैं. उनके सोनिया गांधी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं से अच्छे रिश्ते हैं. गौरतलब है कि इन दिनों कांग्रेस के नेतृत्व में एक महागठबंधन और उससे इतर एक तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर लगातार बातचीत चल रही है. ऐसे में ममता बनर्जी अपने लिए सभी विकल्प खुले रखना चाहती हैं.

हाल में वे सोनिया गांधी द्वारा आयोजित डिनर में शामिल तो नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को भेजा ताकि कांग्रेस से भी संवाद का रास्ता बना रहे. लेकिन इस बार अपने 4 दिन के दिल्ली दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से उनके मिलने की कोई सूचना अभी तक नही मिली है.

भीमा कोरेगांव हिंसा: कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे दलित

Related posts

महिलाओं द्वारा चोरी करने के तरीके देख आप दंग रह जायेंगे!

Shashank
7 years ago

इंफोसिस मर्डर: घूरने से मना किया तो रासिला की कर दी हत्या!

Dhirendra Singh
8 years ago

चिप लगाकर पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाला मुख्य आरोपी अरेस्ट!

Namita
7 years ago
Exit mobile version