प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना कार्यभार संभालने के साथ ही एक अनोखी पहल की शुरुआत की थी. उन्होंने देश के गाँव व देहात से जुड़ने के लिए मन की बात जैसा एक कदम उठाया था. बता दें कि आज के तकनीकीकरण के समय में पीएम मोदी द्वारा रेडियो के माध्यम से जनता से जुड़ने का सोचा जिससे देश के गाँव देहात भी सरकार के संपर्क में आ सके. इसी क्रम में आज पीएम मोदी मन की बात के 30वें संस्करण में अपना संबोधन देंगे. अब देखना यह है कि वे किस मुद्दे पर आज चर्चा करते हैं.
विभिन्न भाषाओं में किया जाता है प्रसारित :
- पीएम मोदी ने अपना कार्यभार सम्बाह्लने के साथ ही देश के गाँव व देहात से जुड़ने हेतु एक पहल की है.
- इस पहल का नाम मन की बात रखा गया है और इस माध्यम से पीएम मोदी
- देश की जनता से जुड़ पा रहे हैं.
- आपको बता दें कि इस मन की बात कार्यक्रम का यह 30वाँ संस्करण है,
- जिसके तहत आज पीएम मोदी किसी एक मुद्दे पर जनता को संबोधितग करेंगे.
- आपको बता दें कि इससे पहले भी वे देश की मौजूदा स्थितियों पर जनता को संबोधित कर चुके हैं.
- बता दें कि पीएम मोदी आल इंडिया रेडियो के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे.
- इस कार्यक्रम में सरकारी चैनल दूरदर्शन भी भाग लेता है.
- जिसके बाद इस कार्यक्रम को दोनों ही माध्यमों से देश की विभिन्न भाषाओं में प्रसारित किया जाता है.
- आपको बता दें कि मन की बात के 29वें संस्करण में पीएम मोदी द्वारा 104 सैटॅलाइट को एक साथ लांच करने पर वैज्ञानिकों को बधाई दी थी.
- इसके आलावा भी उन्होंने इस संस्करण में कई और बातों पर भी प्रकाश डाला था.