मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों के आंदोलन के हिंसा में तब्दील होने के बाद सरकार द्वारा यहाँ पर बीते दिन कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसके बाद आज इस कर्फ्यू को केवल दो घंटों के लिए खोला गया है. बता दें कि इस बंद के खोले जाने के बाद जनता सड़कों पर नज़र आई है.
राहुल गाँधी को धारा 151 के अंतर्गत किया गया गिरफ्तार :
- मध्यप्रदेश में बीते दिनों से किसानों का ऋण मांफी के तहत आंदोलन चल रहा था.
- परंतु बीते दो दिनों में इस आंदोलन के हिंसा का रूप ले लिया था.
- इस दौरान पाँच किसानों की मौत हो गयी और अन्य कई घायल हो गए.
- जिसके बाद से ही इस क्षेत्र में सुरक्षा बालों द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया है.
- बता दें कि इस कर्फ्यू को आज करीब दो घंटे के लिए खोला गया था.
- इस कर्फ्यू को शाम चार बजे से छह बजे तक के लिए खोला गया था.
- गौरतलब है कि यह कर्फ्यू ख़ास तौर पर महिलाओं और बच्चों के लिए खोला गया था.
- आपको बता दें कि आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी इस क्षेत्र में किसानों के परिवारों से भेंट करने पहुंचे थे.
- परंतु उन्हें मंदसौर से पहले ही नीमच में रोक लिया गया और शांति भंग करने के चलते धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया गया है.
- बता दें कि इस मामले पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही है और विपक्ष द्वारा कई केंद्र सरकार को घेरे में लिया जा रहा है.
- इस मामले पर राजनाथ सिंह ने भी एक बयान जारी किया है.
- उनके इस बयान के तहत केंद्र सरकार कोई भी ऐसा काम नहीं करेगी जिससे आम जनता को परेशानी हो.
- आपको बता दें कि केंद्र सरकार पर लगातार किसानों को मारने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
- जिसपर राजनाथ सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है और जल्द ही सामने आयेगा कि कौन दोषी है.