मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीते दिनों किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था. बता दें कि यह आंदोलन कब हिंसा में बदल गया इसका किसी के पास कोई अंदाजा नहीं है. इसी बीच खबर थे कि कांग्रेस की एक MLA शकुंतला खटिक द्वारा भीड़ को भड़काया गया था. जिसके बाद अब इस मामले में उनका बयान आया है जिसके तहत उन्होंने इस आरोप से साफ़ इनकार कर दिया है.
पुलिस को स्थिति सँभालने को कहा :
- मंदसौर में बीते दिनों किसानों के आंदोलन ने एक हिंसात्मक रूप ले लिया था.
- बता दें कि यहाँ पर इस हिंसा के चलते पांच किसानों की मृत्यु हो गए थी.
- यही नहीं इस हिंसा के बाद से ही इस क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं ने अंजाम लेना सुरु कर दिया था.
- उन्ही में से एक खबर कांग्रेस MLA से जुड़ी है जिनपर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को भड़काने का काम किया था.
- साथ ही अपने साथी कार्यकर्ताओं से कहा था कि जाओ थाने में आग लगा दो.
- आपको बता दें कि उनके इस कथन के बाद से ही वे शक के घेरे में आ गयी हैं.
- जिसके बाद अब उन्होंने अपने बचाव में बयान देते हुए इन सभी आरोपों का खंडन किया है.
- उनके अनुसार उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि मौजूदा भड़की हुई भीड़ शांत हो जाए.
- साथ ही उन्होंने पुलिस को भी निर्देश दिए थे कि वे इस तरह शांत नहीं बैठ सकते,
- उन्हें भीड़ को शांत करने के लिए कुछ करना चाहिए.
- आपको बता दें कि मंदसौर में भड़की भीड़ ने पूरे देश में असर दिखाया है.
- जिसके तहत विभिन्न राज्यों के किसान संस्थानों ने सरकार से किसानों के लिए आयोग की मांग की है.
- यही नहीं उनके द्वारा और भी कई तरह की मांग की गयी है९न जिन्हें पूरा ना करने की सूरत में वे देशव्यापी आन्दोलन करेंगे.
- साथ ही एक साथ मिलकर दिल्ली में चक्का जाम भी करेंगे और अपनी मांगे मनवा लेंगे.
यह भी पढ़ें : तीन घंटे की देरी से रवाना हुई और तय समय से एक मिनट पहले पहुंची तेजस!