मणिपुर के उखरुल जिले में हुए एक बम धमाके में शहीद हुए असम राइफल्स के जवान बीजू सोरुपुवर को सेना के जवानों ने ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ दिया।
बम धमाके में शहीद हुए असम राइफल्स के जवान बीजू-
- असम के उखरुल जिले में एक बम धमाका हुआ था।
- इस बम धमाके में एक असम राइफल्स का जवान शहीद हो गया।
- शहीद असम राइफल्स के जवान का नाम बीजू सोरुपुवर है।
- शनिवार को बीजू सोरुपुवर ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ दिया।
- सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी।
- इससे पहले मणिपुर के भारत-म्यांमार सीमा के निकट तेंगनोपाल जिले में बम विस्फोट हुआ था।
- इसमें तीन जवान घायल हुए थे।
- गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पाक की ओर से भी गोलाबारी हो रही है।
- भारतीय जवान लगातार दुश्मन की गंदे मंसूबो से लोहा लेने में जुटें हुए हैं।
- हाल मेें हुए नक्सली हमलों के बाद छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चला रही है।
- ऑपरेशन में नक्सलियों के खिलाफ चारों ओर से कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने 20 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: भारत के नए अटॉर्नी जनरल बने वेणुगोपाल!
यह भी पढ़ें: मीडिया के तीखे सवाल से उपजी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’- पर्रिकर!