Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

आदित्य हत्या केस : MLC मनोरमा देवी का घर सील, गिरफ्तारी के बढ़े आसार

पटना: आदित्य सचदेवा की हत्या में रॉकी यादव की गिरफ्तारी के बाद और पुलिस की दबिश के दौरान रॉकी के पूरे परिवार पर शिकंजा कसता दिख रहा है।

छापे के बाद एमएलसी मनोरमा देवी का घर सील कर दिया गया है। इस हत्या के मामले में इनकी गिरफ़्तारी की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।

कौन है रॉकी यादव और कैसे की गयी आदित्य सचदेवा की हत्या :  आदित्य की हत्या मामले में JDU-एमएलसी का बेटा ‘रॉकी’ गिरफ्तार 

बोधगया से लौटते वक्त आदित्य की हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद रॉकी यादव की गिरफ्तारी हुई और उनके पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकांड के सिलसिले में बुधवार की सुबह पुलिस और एक्साइज विभाग ने मिलकर मनोरमा देवी के घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो चुकी हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन उन्ही की पार्टी के नेता के घर से विदेशी शराब बरामद हो गई। अब उनके पार्टी के नेता के बेटे पर हत्या का आरोप है उससे जुड़े सबूतों की पड़ताल के दौरान जब छापा मारा गया तो घर से विदेशी शराब मिली थी। पार्टी के विधायक बिंदी यादव को सबूत मिटाने और अपराधी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि बिंदी यादव हत्यारोपी रॉकी के पिता हैं और JDU से विधायक भी हैं इसके अलावा इनकी माँ मनोरमा देवी एमएलसी हैं जिनकी खोजबीन पुलिस कर रही है।

Related posts

आतंकी दानिश अहमद ने किया आत्मसमर्पण, सबजार के जनाज़े में हुआ था शामिल!

Vasundhra
7 years ago

देश भर में होली की धूम, प्रधानमंत्री मोदी समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं!

Org Desk
8 years ago

मप्र : मांगों को लेकर ‘काम बंद आंदोलन’ पर बिजलीकर्मी

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version