बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तीन तलाक मुद्दे को आड़े हाथों लेते हुए मोदी सरकार पर करारा हमला बोला । मायावती ने कहा कि “यूपी में आमचुनाव होने वाले हैं । इससे पहले बीजेपी और केंद्र में उनकी सरकार द्वारा मुस्लिम पर्सनल लॉ और तीन तलाक और यूनिफॉर्म सिविल कोड आदि के शरीयत से जुड़े धार्मिक मुद्दों को लेकर नया विवाद खड़ा करके और इसकी आड़ में भी घिनौनी राजनीति करना चाहती है। जो अनुचित और अति-निन्दनीय है।”
सपा में चल रही कलह के चलते बीएसपी को मिल सकता है मुस्लिम वोटों
- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तीन तलाक मुद्दे को आड़े हाथों लेते हुए मोदी सरकार पर करारा हमला बोला ।
- मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव होने वाले हैं ।
- चुनाव के पहले ही बीजेपी तीन तलाक के मुद्दे पर विवाद खड़ा करके फायदा उठाना चाहती है।
- बता दें कि PM मोदी द्वारा ‘ तीन तलाक को राजनीतिक और साम्प्रदायिक मुद्दा न बनाये’
- बयान पर ही बीएसपी सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है ।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि साम्प्रदायिक आधार पर मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिये
- मीडिया तीन तलाक को राजनीतिक और साम्प्रदायिक मुद्दा न बनाये ।
- बल्कि वो इसे कुरान के ज्ञाताओं को बैठाकर इस पर सार्थक चर्चा करवाये।
- गौरतलब है कि सपा में चल रही कलह और बीजेपी से पहले से ही दूरी बनाये रखने वाले मुस्लिम समुदाय का वोट आगामी चुनाव में बीएसपी को मिलने कि प्रबल संभावनाएं हैं ।
ये भी पढ़ें :‘हिन्दुत्व धर्म है या जीवनशैली’ फैसले पर दोबारा व्याख्या नही करेगी SC!