Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

मेघालय: दो समुदाय के बीच तनाव, इंटरनेट बंद-कर्फ्यू जारी

meghalaya-violence khasi-punjabi-clash-curfew internet suspend

meghalaya-violence khasi-punjabi-clash-curfew internet suspend

मेघालय में कथित तौर पर खासी समुदाय के युवक द्वारा पंजाबी मूल की लड़की से अभद्रता करने पर युवक की पिटाई का मामला अब जाति संघर्ष में तब्दील हो गया हैं. खासी और पंजाबियों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि क्षेत्र में इंटरनेट बंद करवा दिए गये हैं. इसके अलावा पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाया गया हैं.

खासी समुदाय और पंजाबियों में संघर्ष:

मेघालय की राजधानी शिलांग में गुरुवार को दो गुटों में हुई झड़प के बाद से ही तनाव जारी है. सेना ने कल खुद मोर्चा संभाला और पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया.

सेना ने हिंसा प्रभावित इलाकों से 500 लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला है, इनमें 200 महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. रक्षा विभाग के प्रवक्ता रत्नाकर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने सेना से आग्रह किया कि प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च करें.

इस बीच मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने उच्चस्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की. शहर में शुक्रवार 3 बजे के बाद से ही इंटरनेट बंद है. थाना लूमडेनगिरी के 14 इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं पूरे शिलांग में रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाता है.

क्या है विवाद:

बड़ा बाजार इलाके में कथित तौर पर एक निजी ट्रेवलर की बस चलाने वाले एक खासी समुदाय के ड्राइवर ने पंजाबी मूल की एक लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की.

उसके बाद लड़की के जानने वालों ने उस लड़के की बुरी तरह से पिटाई कर दी. उस वक़्त मामला पुलिस में पहुंचा तो शांत हो गया लेकिन रात होते होते आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हो गयी.

शिलांग के 101 या कहें आर्मी कैंट इलाके के आसपास तकरीबन 200 पंजाबी परिवार रहते हैं, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से आर्मी कैंट में ठहराया गया है.

इस घटना के बाद कई टूरिस्ट भी वापस लौट गये हैं. कल सीएम कॉनरैड संगमा और गृह मंत्री ने खासी लोगों से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई हल नही निकला.

इस घटना के बाद अब खासी लोग शिलांग से पंजाबी बस्ती हटाने की बात कर रहे. कल रात भी शिलांग के कुछ इलाकों में पेट्रोल बम फेंके गए और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया.

जिसके बाद पुलिस में आंसू गैस के गोले छोड़े. लेकिन अभी सरकार की तरफ से अर्ध सैनिक बलों को बल प्रयोग की मनाही है.

जम्मू कश्मीर: सीमा पर गोलीबारी में 2 बीएसएफ जवान शहीद

Related posts

जम्मू-कश्मीर : दो आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार

Namita
7 years ago

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर फेंका गया जूता

kumar Rahul
7 years ago

वीडियो: हॉस्टल की लड़कियां अकेले में करती हैं ये ‘शर्मनाक काम’!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version