प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे है. यह कैबिनेट विस्तार 2019 लोकसभा चुनाव की विशेष तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. कैबिनेट फेरबदल में जगह न मिलने से शिवसेना नाखुश है. इस कारण शिवसेना ने शपथ ग्रहण समारोह में दूरी बना ली है.
नए कैबिनेट ने शामिल नहीं शिवसेना और जेडीयू-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे है.
- इस विस्तार में 9 नए मंत्री को शामिल किया जा रहा है.
- वहीँ 4 नए राज्यस्तर के मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
- इसके साथ ही यह तय हो गया है कि भाजपा के सहयोगी दलों में शिवसेना और जेडीयू से किसी का भी नाम इस सूची में शामिल नही है.
पीएम मोदी का कैबिनेट विस्तार-
- मोदी सरकार कैबिनेट विस्तार के साथ ही खाली पड़े छह राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश में राज्यपाल की तैनाती करने का मन बना चुकी है.
- वहीँ कई मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी भी तय मानी जा रही है.
- आज सुबह 10:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है.
- यह शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में संपन्न होगा.
- मोदी सरकार के कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है.
- 9 नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल करने की संभावना है.
- वहीँ 4 नए राज्यस्तर के मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
- जबकि मुख़्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमन और धर्मेंद्र प्रधान को प्रमोशन भी मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार: पीएम मोदी का 4P फॉर्मूला
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में ये 9 नए चेहरे आज ले सकते हैं शपथ