पूर्व सपा नेता अमर सिंह पर थाना कोतवाली कानपुर ओर चकेरी में मनी लॉड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें अमर सिंह और उनके भतीजे सिद्धार्थ के साथ कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी वाद दाखिल कराया गया है। वाद दर्ज कराने वाले का नाम शिवाकांत त्रिपाठी है और वह पेशे से एक वकील हैं।
- मामले में मुख्य आरोपी अमर सिंह के साथ उनके भतीजे सिद्धार्थ का भी नाम है।
- 500 करोड़ रूपये के मनी लॉड्रिंग का ये मामला 2009 का है ।
- अभियुक्तों के दबाव में काम करने के आरोप में क्राइम ब्रांच कानपुर नगर पर भी वाद दाखिल किया है।
- अमर सिंह के खिलाफ इस मामले में प्रार्थी को जबरन डराने-धमकाने, और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।
- श्री त्रिपाठी ने कोर्ट से इस सन्दर्भ दोषियों के प्रति उचित धाराओं में कार्यवाही करने की अपील की है और मामले को जल्दी से निपटाने की गुहार भी लगायी है ।
- ज्ञात हो कि अमर सिंह पर 2009 में बाबूपुरवा थाने में केस दर्ज हुआ था। मामले की सुनवाई CJM कोर्ट में 4 मई को होनी है।
- पूर्व में अमर सिंह राज्यसभा के लिए भी चुने जा चुके हैं और एक समय सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के करीबी मित्रों में इनका नाम सबसे पहले होता था।