संसद का मॉनसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो गया है। मॉनसून सत्र के दौरान पहले दिन काम-काज शुरू होने से पूर्व सदन में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। दोनों सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मॉनसून सत्र का पहला दिन-
- संसद के दोनों सदनों में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई।
- साथ ही अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं के लिए शोक व्यक्त किया।
- इसके साथ ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
- लोक सभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दूल्ला ने लोक सभा में सांसद पद की शपथ ली।
- पूर्व सदस्यों और अमरनाथ हमले के पीड़ितों के लिए शोक सभा के बाद लोकसभा और राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
21 बिल लोकसभा में , 42 बिल राज्य सभा में पेंडिंग :
- भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी दलों में दो फाड़ होने की उम्मीद है।
- क्योंकि लेफ्ट और जदयू की ओर से टीएमसी और आरजेडी का बचाव करने की संभावना नहीं दिख रही है।
- मॉनसून सत्र में कुल 19 बैठके होंगी 26 दिनों की कार्यावधि में चार प्राईवेट मेंम्बर्स दिवस होंगे।
- लोक सभा में 21 बिल और राज्य सभा में 42 बिल पेंडिंग है।
- मानसून सत्र में विपक्ष संसद में भारत चीन सीमा विवाद, कश्मीर में बिगड़ते हालात का मुद्दा उठाएगी।
- साथ ही सरकार से गाय रक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा हिंसा के मुद्दों पर जवाब मांगेगी।