मध्यप्रदेश में हाल ही में ATS की टीम द्वारा एक अवैध संगठन का पर्दाफाश किया गया है. यह एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज था जिसके तार आतंकवादी संगठन ISI से जुड़े बताये जा रहे हैं. इस मामले में करीब 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, परंतु इनमे से एक व्यक्ति पहले बीजेपी की IT सेल में कार्यरत रहा है व यहाँ पदाधिकारी भी रह चुका है. जिसे जान सभी हैरान रह गए हैं.
चार जिलों से हुई गिरफ्तारी :
- मध्यप्रदेश में हाल ही में एटीएस द्वारा एक अवैध टेलीफ़ोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया गया है.
- बताया जा रहा है कि इस एक्सचेंज के सीधे तार आतंकवादी संगठन ISI से जुड़े बताये जा रहे हैं.
- इस सिलसिले में ATS द्वारा करीब 11 लोग गिरफ्तार किये गये हैं.
- परंतु हैरानी की बात यह है कि इन 11 लोगों में एक व्यक्ति ऐसा भी है जो कभी बीजेपी की IT सेल में रह चुका है.
- जिसके बाद यह खुलासा होने के साथ ही सभी के होश उड़ गए हैं.
- आपको बता दें कि ATS द्वारा यह गिरफ्तारी 4 अलग-अलग जिलों से हुई है.
- गौरतलब है कि इस व्यक्ति का नाम ध्रुव सक्सेना बताया जा रहा है.
- जिसके बाद यह खुलासा होने के साथ ही उसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
- जिसमे वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर खड़ा दिखाई दे रहा है.
- ATS के प्रमुख संजीव शामी के अनुसार जम्मू के आरएसपुरा में पुलिस ने 2016 में ISI के दो एजेंट गिरफ्तार किए थे.
- बता दें कि यह दोनों पकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को सभी जानकारियाँ भेजा करते थे.
- जिसके बाद उनसे पूछताछ में ने यह खुलासा किया था, जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया है.