हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने भारत के टॉप 100 रईसों की ताजा फेहरिस्त तैयार की है इस लिस्ट के अनुसार रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी पिछले नौ सालों की तरह इस साल भी पहले स्थान पर बने हुए हैं
पतंजलि के बालकृष्ण का है 48वें स्थान :
- हाल ही में तैयार हुई लिस्ट के अनुसार उद्योगपति मुकेश अंबानी लगातार 9वें साल भी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है
- इस साल उनकी नेटवर्थ यानी संपत्ति में 7 अरब डॉलर का इज़ाफा हुआ है
- इसके साथ ही सन फार्मा के दिलीप सांघवी भारत में दूसरे स्थान पर हैं उनकी संपत्ति 9 अरब डॉलर है
- वहीं हिंदुजा परिवार 2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है
- विप्रो के अजीम प्रेमजी 15 अरब डॉलर के साथ एक पायदान गिरकर चौथे स्थान पर आ गए हैं
- मुकेश अंबानी के छोटे भाई पिछले साल के 29वें स्थान की जगह अब 32वें स्थान पर आ गए हैं
- अनिल अंबानी की कुल संपत्ति 4 अरब डॉलर है जो उनके भाई से काफी कम है
- इसके अलावा पतंजलि आर्युवेद के आचार्य बालकृष्ण ने इस लिस्ट में 48वें स्थान प्राप्त किया है
- योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की कुल नेटवर्थ ढाई अरब डॉलर आंकी गई है
- फोर्ब्स के अनुसार भारत के टॉप 100 अमीरों की कुल संपत्ति पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी बढ़ी है
- 2015 में ये संपत्ति 345 अरब डॉलर थी जो अब बढ़कर 381 अरब डॉलर (करीब 5 लाख करोड़ रुपये) हो गई है
- हालांकि दुनिया के अमीरों में मुकेश अंबानी का 36वां स्थान है
यह भी पढ़ें : डरा पाकिस्तान, भारत के हमले का है खौफ़