भारतीय सरकार द्वारा बुद्धवार को एक बड़ा निर्णय लिया गया है जिसके तहत IFS अफसर रीनत संधू को भारत का अगला राजदूत घोषित किया गया है जो इटली में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसके अलावा भी कई और अफसरों को विभिन्न देशों की ज़िम्मेदारी दी गयी है.
अजीत वी गुप्ते डेनमार्क और गायत्री आई कुमार बेल्जियम में होंगे राजदूत :
- केंद्र सरकार द्वारा बुद्धवार को एक बड़ा ऐलान किया गया है.
- जिसके तहत कई देशों के लिए राजदूत निर्धारित किये गए हैं.
- सरकार द्वारा इटली के लिए रीनत संधू को चुना गया है जिसके बाद वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
- वहीँ इसी क्रम में अजीत वी गुप्ते को डेनमार्क का राजदूत,
- साथ ही गायत्री आई कुमार को बेल्जियम का राजदूत घोषित किया गया है.
- आपको बता दें कि रीनत संधू एक IFS अफसर हैं जो 1989 के बैच से हैं.
- बता दें कि रीनत जल्द ही पूर्व इटली के राजदूत अनिल वाधवा की जगह लेंगी.
- वहीँ अजीत वी गुप्ते 1991 बैच के IFS अफसर रहे हैं जिन्हें डेनमार्क की ज़िम्मेदारी दी गयी है.
- जिसके बाद वे डेनमार्क के पूर्व राजदूत राजीव शहरे की जगह लेंगे और यह पदभार संभालेंगे.
- इसके अलावा गायत्री इस्सर कुमार को बेल्जियम के लिए अगला राजदूत घोषित किया गया है.
- बता दें कि गायत्री कुमार अब भारत की ओर से यूरोपियन यूनियन में भी प्रतिनिधि बनकर रहेंगी.
- बता दें कि भारत के लिए दुसरे देशों में जाकर प्रतिनिधत्व करना अपने आप में एक गौरव की बात है.
- जिसपर यह सभी राजदूत आईएफएस ऑफिसर भी हैं जो इनके पद में चार छाड़ लगाते हैं.
- आपको बता दें कि भारत का दूसरे देश में राजदूत होने का मतलब होता है कि वे वहां मौजूद भारतियों के हित की रक्षा करेंगे.
- यही नहीं इस दौरान वे उस देश में मौजूद रहकर इस देश से भारत के संबंध और बेहतर बनाने की ओर काम करते हैं.
- आपको बता दें कि एक राजदूत होने से दो देशों के बीच संबंध और बेहतरस्थिति में आ जाते हैं.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया इस भारतीय गांव का नाम, जाने क्यों!