भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि वे राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द ही कुछ बड़े कदम उठाने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे पीएम मोदी से आग्रह करेंगे कि मोदी विकास के साथ-साथ हिन्दुत्व को भी धार देने के लिए ठोस कदम उठायें।
- स्वामी ने कहा कि सभी जानते हैं देश में विकास की शुरुआत नरसिम्हा राव के कार्यकाल में हुई थी।
- इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने भी अपने शासन काल में कई बड़े विकास कार्य करायें।
- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि 2004 में इंडिया शाइनिंग फेल हो गया जिससे पार्टी कमजोर हुई।
- उन्होने कहा कि जब राम मंदिर बन जाएगा तो बीजेपी की जीत की राह भी निकल आयेगी।
- मालूम हो कि स्वामी पहले भी राम मंदिर और हिन्दुत्व को लेकर इस तरह के बयान देते रहे हैं।
- जिस पर कई बार पार्टी को मुश्किल हालातों का सामना भी करना पड़ा है।
- ऐसे में उनका यह बयान एक बार फिर भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है।
पीएम की फटकार के बाद स्वामी ने ली भगवत गीता की शरण!
धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर आयें मुलायमः
- इस दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह के परिवार पर जोरदार हमला बोला।
- इसके लिए स्वामी ने महाभारत की एक घटना का उदाहरण दिया।
- महाभारत की लड़ाई खत्म करके भगवान कृष्ण जब द्वारका लौटे तो उन्होंने यादवों की आपसी लड़ाई देखी।
- जिस पर क्षुब्ध होकर भगवान ने कहा था कि यादवों को समाप्त कर देना चाहिए।
- इसके साथ ही स्वामी ने मुलायम को नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश पढ़े-लिखें मुख्यमंत्री हैं।
- इसलिए उन्हें फैसले लेने का अधिकार देना चाहिए और शिवपाल को संगठन की जिम्मेदारी देनी चाहिए।
- स्वामी ने कहा कि मुलायम को अब अब धृतराष्ट्र और भीष्म पितामह की भूमिका से बाहर आना चाहिए।
- मुलायम को पूरा ध्यान यादव परिवार को नष्ट होने से बचाने पर लगाना चाहिए।