देश के कई राज्यों में नक़ल के कई मामले सामने आते रहे हैं. परंतु मुंबई से जो खबर आ रही है उसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सेना की परीक्षाएं भी बाकी परीक्षाओं की तरह लचर हो चुकी हैं. दरअसल मुंबई में होने वाली सेना की परीक्षा का पर्चा यानि प्रश्नावली लीक हो गयी है, जिसके बाद पूरी सेना व्यवस्था में इस बात को लेकर हडकंप मच गया है. बता दें कि इस मामले में तुरंत जांच के आदेश जारी किये गए हैं. जिसके बाद सेना के ही दो कर्मचारियों समेत करीब 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में छापेमारी भी की गयी है, साथ ही जांच अभी भी जारी है.
बिहार है नक़ल के लिए मशहूर :
- आपको बता दें कि देश के अन्य राज्यों की बात की जाए तो बिहार नक़ल के मामलों में सबसे ऊपर आता है.
- फिर चाहे वह स्कूल में होने वाली बोर्ड परीक्षा हो या फिर सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा.
- यहाँ नक़ल होना या पर्चा लीक हो जाना बेहद आम सी बात हो गयी है.
- आपको बता दें कि बिहार में फिलहाल दो नक़ल के मामले बेहद तूल पकड़े हुए हैं.
- जिसके तहत एक बिहार विद्यालय की 12वीं परीक्षा के दौरान नक़ल का मामला,
- वहीँ दूसरी ओर बिहार के कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का पर्चा लीक हो जाना.
- बता दें कि इस मामले के लिए खुद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ख़ास जांच टीम का गठन करने की मांग की थी.
- जिसके बाद SIT की टीम की जांच के अनुसार इस मामले के तार गुजरात से जुड़ते नज़र आ रहे हैं.
- दरअसल इस मामले में एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया गया है.
- बता दें कि इस आदमी की प्रिंटिंग प्रेस में ही इन परीक्षाओं के पर्चे छपते थे.
- जिसके बाद इस व्यक्ति पर पर्चा लीक कराने का शक है, जिसके तहत इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
- यही नहीं इस मामले में इस बोर्ड के चेयरमैन व IAS अधिकारी सुनील कुमार को भी शक के तौर पर गिरफ्तार किया गया है.